हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा बोले: मोदी जी! हम ऐलनाबाद आगे, अभय चौटाला के लिए कही ये बात!

Parmod Kumar

0
440
हरियाणवीं सिंगर और किसान आंदोलन से जुड़े अजय हुड्डा आज ऐलनाबाद हलके के दर्जनभर गांव में जाकर अभय चौटाला के लिए वोट मांगते दिखे, उन्होंने कहा की किसानों के लिए इस्तीफा दिया है, अब हर किसी किसान का फर्ज बनता है की उनको जितवाकर विधानसभा में भेजा जाये, मैं दिल से उनका फैन हूँ, इसलिए मुझे गर्व है की मैं उनके लिए वोट मांग रहा हूँ, सड़कनामा को दिए इंटरव्यू में किसान आंदोलन से जुड़े कई अहम् सवालों पर जानकारी दी, अंत में बोले की, मोदी जी! अब हम ऐलनाबाद आगे! देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह