हरियाणवीं कलाकार अनु कादियान ने आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली, दिल्ली में राज्यसभा सांसद सुशिल गुप्ता की मौजूदगी में अनु आप में शामिल हुई, बोली: ये किसी तरह की राजनीती पार्टी नहीं, ये आम लोगों की पार्टी है, दिल्ली में जो मॉडल आप ने लागू किया है, उसी से प्रभावित होकर आप में शामिल हो रही हूँ, बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने हरियाणवीं कलाकार अनु कादियान द्वारा तैयार करवाई गयी फिल्म इंडस्ट्री को ढहा दिया था, सरकार का ये कहना था कि वो जगह पर अवैध कब्ज़ा है, आज अनु कादियान आप में शामिल हुई, देखिये ये वीडियो
हरियाणवीं कलाकार अनु कादियान आप में शामिल, बोली: ये राजनीती नहीं, आम लोगों की पार्टी
Parmod Kumar