टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी अपने काम से लोगों का दिल जीतने वाली चारू अब अपने एक्स-पति राजीव सेन के साथ नजर आने के कारण चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा की तस्वीरों के बाद दोनों को बेटी जियाना के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया, जिससे फैंस के मन में सवाल आया कि क्या अभिनेत्री अपने पूर्व पति के फिर से साथ आ गई हैं।
हाल ही में दोनों को दिल्ली, बैंकॉक, कोलकाता और बीकानेर जैसे शहरों में साथ देखा गया। चारू ने बताया कि यह वक्त उनके परिवार के लिए काफी सुकून भरा रहा। उन्होंने कहा कि वो एक-दूसरे से नाराज नहीं हैं, बल्कि अब सब कुछ पहले से ज्यादा सहज है। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा राजीव के साथ रिश्ता जोड़ने जा रही हैं, तो चारू ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ‘लोग दूसरों की फैमिली पर कम और अपनी फैमिली पर ज्यादा ध्यान दें।’
चारू ने वीडियो में हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी कहा कि अगर लोगों को उनकी हर बात से परेशानी है, तो वो एक लिस्ट बना दें कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। एक्ट्रेस का कहना था कि वे अपनी जिंदगी दूसरों की उम्मीदों पर नहीं, बल्कि अपनी खुशी पर जीना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने फैसलों की जिम्मेदारी खुद लेती हूं। जो मेरे लिए सही है, वही करूंगी। जिंदगी बहुत छोटी है, इसे नकारात्मक सोच में बर्बाद नहीं किया जा सकता।’