HBSE 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड जारी

Parmod Kumar

0
39

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी स्कूल हेड बोर्ड वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इन परीक्षाओं में 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी प्रदेश के 1482 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने बताया कि अतिरिक्त मुक्त विद्यालय फ्रेश, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, मंर्सी चांस, कंपार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिए लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फ्रेश श्रेणी के परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होगी। जिसमें 3 लाख 3 हजार 869 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित होंगी। जिसमें 2 लाख 21 हजार 484 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दोपहर साढे बजे से साढ़े 3 बजे तक एक ही पारी में आयोजित करवाई जाएगी।