HDFC बैंक के ग्राहक अब बिना ATM कार्ड के ही मशीन से लेनदेन कर सकेंगे, जानिए क्या है तरीका।

Parmod Kumar

0
626

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। अब इस बैंक के ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के भी बैंक के किसी भी एटीएम से पैसा भेज सकते हैं। बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों को इस सुविधा के बारे में सूचना दी है। बैंक के अनुसार उसके ग्राहक अब बिना कार्ड के भी बैंक के किसी भी एटीएम से लेनदेन कर सकते हैं। यह सुविधा ग्राहकों को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से नकदी निकालने और लेनदेन करने में सक्षम बनाती है।

कैसे करें ट्रांजेक्शन?

बिना डेबिट कार्ड के लेनदेन करने के लिए आपको उस व्यक्ति को नेट बैंकिंग से जोड़ना होगा, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। नेट बैंकिंग से जुड़ने पर उस व्यक्ति को 4 डिजिट का कोड और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी मिलेगी। अब उस व्यक्ति को एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर ‘कार्डलेस कैश’ का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद उसे अपना ओटीपी, मोबाईल नंबर और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी डालनी होगी और वह अमाउंट भी डालना होगा, जो वब निकालना चाहता है। इसके बाद बेनिफिशयरी को बिना कार्ड के ही एटीएम मशीन से पैसे मिल जाएंगे।

24 घंटे मिलेगी यह सुविधा

एटीएम मशीन से बिना कार्डलेस विड्रावल की सुविधा 24 घंटे के लिए मान्य होती है। अगर कोड और ऑर्डर आईडी जेनरेट होने के 24 घंटे के अंदर पैसे नहीं निकाले जाते हैं तो वह अमान्य हो जाती है। इसके बाद पैसे निकालने के लिए नई ऑर्डर आईडी जेनरेट करनी पड़ेगी। यह सुविधा दिन और रात हमेशा काम करती है। इसके जरिए एक दिन में कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये का लेनदेन किया जा सकता है।

महीने में 25 हजार तक की लिमिट

ATM के जरिए एक महीने में कुल 25 हजार रुपये तक की रकम निकाली जा सकती है। एक महीने में बिना किसी डेबिट कार्ड के कोई भी ग्राहक एटीएम मशीन से 25 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। हालांकि बिना कार्ड के किए जाने वाले प्रत्येक लेनदेन पर बैंक 25 रुपये चार्ज भी वसूलता है।