कार में बैठाकर कपड़े उतरवाए, फिर सीट बेल्ट से घोंटा गला… हिंदू प्रेमिका की हत्या करने वाले बिलाल का कबूलनामा

parmodkumar

0
4

हरियाणा के यमुनानगर में सामने आया युवती की नृशंस हत्या का मामला लगातार नए और चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी और आरोपी ने इसे अंजाम देने से पहले हर पहलू पर सोच-विचार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी बिलाल ने युवती को घूमाने के बहाने कार में बैठाया। रास्ते में उसने शारीरिक संबंध बनाने की बात कहकर युवती से कपड़े उतरवाए। इसके बाद पीछे की सीट पर सीट बेल्ट की मदद से उसका गला घोंट दिया।

हत्या के लिए पहले से तैयार था बिलाल
पुलिस रिमांड के दौरान बिलाल ने बताया कि वह गर्दन काटने के लिए मीट काटने वाला चाकू घर से ही लेकर चला था। इसका मतलब साफ है कि हत्या अचानक नहीं, बल्कि पूरी योजना के तहत की गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या के लिए सुनसान जगह तलाशने हेतु लगभग 100 किलोमीटर तक कार चलाई। वह ऐसी जगह चाहता था जहां शव जल्दी न मिले और पहचान छिपाई जा सके। हत्या के बाद आरोपी ने युवती के शव को यमुनानगर की पॉपलर नर्सरी में फेंक दिया। कटा हुआ सिर और कपड़े करीब 12 किलोमीटर दूर अलग स्थान पर फेंके गए, ताकि पहचान न हो सके।

सीसीटीवीफुटेज से खुला राज
इस हत्याकांड में अहम सुराग सीसीटीवी फुटेज से मिला। कार के एलॉय व्हील में लगी लाइट के कारण वाहन की पहचान संभव हुई। यही कड़ी पुलिस को आरोपी तक ले गई। आरोपी बिलाल का निकाह 14 दिसंबर को तय था। वह बारात लेकर जाने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने उसे 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की खबर सामने आने के बाद उसके होने वाले ससुराल पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। सिर की शिनाख्त करने के लिए उमा के पिता और भाई आए थे। मृतका के पिता ने कहा कि हमारे लिए तो वह बेटी 13 साल पहले ही मर गई थी, जब वह शादी से एक रात पहले घर से चली गई थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार किसी भी तरह का साम्प्रदायिक तनाव नहीं चाहता, लेकिन आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।