रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में साइबर सेल के एएसआई संदीप कुमार लाठर की मौत ने पूरे हरियाणा पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है। संदीप ने अपने सिर में गोली मारकर हत्या कर ली थी। मरने से पहले उन्होंने एक चार पन्नों का सुसाइड नोट और 6 मिनट 28 सेकंड का वीडियो छोड़ा है। इसमें उन्होंने हाल ही में आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं मौत से कुछ घंटे पहले संदीप लाठर ने अपनो दोस्तों से भी मुलाकात की थी।
दोस्तों को मिलने बुलाया
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे संदीप ने अपने दोस्तों को फोन कर रोहतक बाइपास के पास एक चाय स्टॉल पर मिलने बुलाया। उनके दोस्त संजय देसवाल ने बताया कि यह उनका नियमित मिलन स्थल था। इस बार संदीप कुछ परेशान और विचलित लग रहे थे। इस दौरान हमारे बीच पूरन कुमार की आत्महत्या और उसके बाद हो रही जांच को लेकर हुई। वह कह रहा था कि मामले को गलत दिशा में ले जाया जा रहा है। करीब आधे घंटे बाद संदीप को एक फोन आया, जिसके बाद उन्होंने यह कहकर वहां से विदा ली कि वह दफ्तर लौट रहे हैं। लेकिन वह सीधे अपने मामा के खेत में बने मकान पर पहुंचे, जहां बाद में उनका शव खून से लथपथ पाया गया।
देसवाल के अनुसार, यह पहली बार नहीं था जब संदीप ने पूरन कुमार के मामले को लेकर अपनी बेचैनी जाहिर की थी। शनिवार को भी उसने फोन कर कहा था कि इस मुद्दे ने उसका चैन छीन लिया है। रविवार रात हम मिले तो उसने कहा कि जो दिखाया जा रहा है, असलियत उससे बिल्कुल अलग है। वही रोहतक साइबर सेल में संदीप के सहकर्मियों ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 9 बजे दफ्तर पहुंचा था और दिनभर सामान्य रूप से काम कर रहा था। वह हमेशा खुशमिजाज और मेहनती रहता था, किसी ने नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। संदीप पिछले एक साल से साइबर सेल में तैनात था और पिछले एक महीने से उसने कोई छुट्टी नहीं ली थी।