मुख्य समाचार: किसान आंदोलन, राजनीति और स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें
किसान नेता लेवाल की हालत गंभीर, सरकार पर उठे सवाल
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 24 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह लेवाल की हालत गंभीर हो चुकी है। कैंसर मरीज लेवाल को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर और हार्ट अटैक का खतरा है। सरकारी डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सिफारिश की है, लेकिन उनकी 13 मांगें पूरी होने तक अनशन समाप्त करने से इनकार किया है।
करनाल में नई नवेली दुल्हन घर से हुई फरार
हरियाणा के करनाल में एक नई नवेली दुल्हन शादी के 20 दिनों बाद पेट में पथरी का बहाना बनाकर मायके गई और फिर वहां से लापता हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का तीसरा बड़ा ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है। इस ऐलान से दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ने विपक्ष पर दबाव बढ़ा दिया है।
राज्यसभा में ‘जय भीम’ और ‘माफी मांगो’ के नारे
संसद के शीतकालीन सत्र में अंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर माफी की मांग की।
एसकेएम ने किसान आंदोलन से बनाई दूरी
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने खनौरी और शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल न होने का निर्णय लिया है। 23 दिसंबर को पंजाब में विरोध प्रदर्शन और 24 दिसंबर को चंडीगढ़ में बैठक का ऐलान किया गया है।
प्रियंका गांधी को हरियाणा के मंत्री ने बताया ‘मॉडल’
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक मॉडल की तरह हैं, जिन्हें कुछ भी पकड़ा दिया जाता है। प्रियंका गांधी का संसद में फिलिस्तीन समर्थक बैग लेकर जाना चर्चा का विषय बना।
कैंसर वैक्सीन: रूस ने की बड़ी सफलता हासिल
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर की वैक्सीन बनाने में सफलता का दावा किया है। यह वैक्सीन अगले साल से रूसी नागरिकों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। इसे सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है।
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर चर्चा तेज़
एक देश, एक चुनाव के लिए पेश हुए 129वें संविधान संशोधन बिल की समीक्षा के लिए बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा को शामिल किया गया है।
हरियाणा कांग्रेस के प्रदर्शन और प्रशासनिक फेरबदल की गूंज
हरियाणा कांग्रेस ने गौतम अडानी और मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। वहीं, राज्य सरकार ने 47 एचसीएस और 82 डीएसपी अधिकारियों का तबादला किया है।
बुढाना हत्याकांड में आया नया मोड़
बुढाना हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर धरना जारी है। ग्रामीणों और खाप पंचायतों ने सरकार को 20 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है।
आपकी राय महत्वपूर्ण
इन तमाम खबरों पर आपकी प्रतिक्रिया क्या है? अपनी राय हमें साझा करें।