Healthy tips -4 लक्षण इग्नोर करते ही खराब हो सकता है लिवर, आंखों के सामने शुरू होता है फैटी लिवर, मगर कोई नहीं देता ध्यान

parmodkumar

0
44

अधिकतर लोगों को फैटी लिवर का तब पता चलता है जब वो खतरनाक स्टेज में पहुंच जाता है। लेकिन डॉक्टर रोबिन शर्मा का कहना है कि फैटी लिवर के 4 लक्षण आंखों के सामने दिखते रहते हैं। लेकिन इन्हें आम मानकर लोग उनके ऊपर ध्यान नहीं देते हैं और इग्नोर कर देते हैं।

जब कोई फैटी लिवर के लक्षण इग्नोर कर देता है तो कंडीशन गंभीर होने लगती है। जब बीमारी बिल्कुल खतरनाक हो जाती है तो इलाज मुश्किल हो जाता है। इन 4 लक्षणों पर ध्यान देकर फैटी लिवर की कंडीशन को पहले पहचानने में बहुत मदद मिलेगी।

फैटी लिवर के शुरुआती लक्षण

सबसे पहला लक्षण-

डॉक्टर ने कहा कि बहुत ज्यादा थकान या कमजोरी बनी रहना फैटी लिवर का सबसे पहला लक्षण है। अगर पूरे दिन आराम करने के बाद भी शरीर थका-थका रहता है तो सावधान हो जाना चाहिए। यह फैटी लिवर का चेतावनी भरा संकेत हो सकता है।

दूसरा लक्षण-

पेट में भारीपन या दर्द बने रहना फैटी लिवर का इशारा हो सकता है। खासतौर से पेट के दाईं ओर ऊपर की तरफ दर्द या भारीपन शरीर के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

तीसरा लक्षण-

त्वचा के रंग में तेजी के साथ बदलाव आना इग्नोर न करें, , खासतौर पर त्वचा में पीलापन। अगर आपकी स्किन अचानक से डार्क होने लगे या फिर दाग-धब्बे दिखाई देने लगे तो मतलब है कि लिवर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से स्किन के नीचे टॉक्सिन इकट्ठा होने लगे हैं।

चौथा और आखिरी लक्षण-

हमेशा मेंटल फॉग बने रहना अच्छी बात नहीं है। यह भी शरीर में टॉक्सिन बढ़ने का इशारा है जो कि लिवर के ढंग से काम न करने का संकेत है। फैटी लिवर के शुरुआती लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।