आज कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका।

Parmod Kumar

0
326

मानसून इन दिनों अपने अंतिम दौर में पर है इसलिए जहां-जहां उसका अभी असर है , वहां वो जमकर बरस रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आज के लिए केरल के इडुक्की जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं पठनमथीट्टा, कोट्टायम, पलक्कड और मलप्पुरम जिलों में आरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने मछुआरों को भी वार्निंग दी है और कहा है कि आज और कल वो मछली पकड़ने समुद्र में ना जाएं।

जोरदार बारिश की आशंका

जबकि आईएमडी का ताजा अपडेट कहता है कि अगले 2 घंटों के दौरान बरवाला, आदमपुर (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली (यूपी) के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी तो वहीं यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, फतेहाबाद, जींद, हिसार, हांसी (हरियाणा) सहारनपुर में जोरदार बारिश की आशंका है।

चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान पर डेवलव होने जा रहा है

जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक आज से एक चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान पर डेवलव होने जा रहा है , जिसकी वजह से हवाओं की दिशा पश्चिम की ओर मूव करने लगेंगी जिसके कारण मानसून की वापसी शुरू होगी, जिसकी वजह से यहां बारिश होने की आशंका है।

राजस्थान और गुजरात में बारिश होगी

5 अक्टूबर को राजस्थान पर विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने से हवाओं की दिशा पश्चिम हो जाएगी। 6 अक्टूबर से राजस्थान और गुजरात के कई भागों से मानसून विदा होना शुरू होगा। इसके कारण पंजाब, हरियाणा और उत्तरी पहाड़ी राज्यों के अधिकांश हिस्सों में भी आज और कल बारिश हो सकती है तो वहीं दिल्ली की अगर बात करें को राजधानी में आज पारा 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।

इन जगहों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है

तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, नागालैंड, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, झारखंड, एमपी और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका है और केरल-कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसलिए यहां लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।