हरियाणा में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में ऑरेंज और शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने महेन्दरगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूह, पलवल, सिरसा, फरीदाबाद, रोहतक, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, और चरखी दादरी में मसूलाधार बारिश की संभावना है कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ भारी से भारी बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। कई इलाकों में 76 से 100 एमएम तक बारिश का अनुमान है। मंगलवार को भी अच्छी बारिश हो सकती है। रविवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। हालांकि दोपहर बाद घने बादल छा गए। हिसार में दोपहर बाद रुक-रुक कर कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई। वहीं, चरखी दादरी में 55 एमएम, फतेहाबाद में 13 और भिवानी में 10 एमएम बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। करनाल का अधिकतम तापमान करीब 4 डिग्री की गिरावट के साथ 32.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। वहीं, रोहतक का रात्रि तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा। नारनौल में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं चंडीगढ़ की बारिश में अब तक करीब 49 फीसदी की कमी रिकार्ड हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में अब तक 281.7 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ143.6 एमएम बारिश रिकार्ड हुई है। मौसम विभाग का दावा है कि इस स्पेल में यदि बारिश अच्छी हुई तो मानसून की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन अधिकतम तापमान 36 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के बीच रिकार्ड किया जाएगा। तीनों दिन बादल छाए रहेंगे।
बंगाल की तरफ से आने वाली नमी वाली हवाओं और अरब सागर पर बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ने लगी है। प्रदेश में 21 जुलाई के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।