सिरसा में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर महिला से 90 हजार रूपये की ठगी, साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली से छह लोगों को गिरफ्तार किया, पकडे गए युवको की उम्र 20 से 22 साल| ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं, दरअसल, सिरसा की रहने वाली एक महिला को फोन आता है कि मैं पुलिस अधिकारी बोल रहा हूँ, आपका भाई रेप केस में फंस गया है, उसको निकालना हैं तो अभी मेरे अकॉउंट में पैसे ट्रांसफर कर दो, महिला ने बताये गए अकॉउंट में 90 हजार रूपये डाल दिए, बाद में महिला को ठगी का अहसास हुआ, उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी| देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|
हैल्लो..आपका भाई रेप केस में फंस गया है, उसे निकालना है तो पैसे डालो| Cyber Crime| Digital Arrest|
parmodkumar