निधन की झूठी खबरों पर फूटा हेमा मालिनी का गुस्सा,वेंटिलेटर पर हैं धर्मेंद्र!

parmodkumar

0
2

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहां एक तरफ मंगलवार सुबह तमाम मीडिया हाउस ने उनके निधन की खबरें चला दी थीं,  धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने पोस्ट करके बताया कि धर्मेंद्र की हालत अभी स्थिर है वहीं पत्नी हेमा मालिनी ने भी गलत खबरें फैलाने वालों को फटकार लगाई है।

घर के बाहर जमा हुए फैंस 
धर्मेंद्र के घर के बाहर भी फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। उनके घर पर करीबियों का आना-जाना लगा हुआ है। कुछ देर पहले धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल घर में जाते हुए नजर आए थे।

अस्पताल के बाहर टाइट हुई सिक्योरिटी
धर्मेंद्र फिलहाल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल के बाहर जहां एक तरफ उनके फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ सिक्योरिटी को फुल टाइट रखा गया है। अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात की गई है, ताकि कभी भी हालात आउट ऑफ कंट्रोल ना हों।

भतीजे अभय देओल पहुंचे घर 
एक तरफ जहां धर्मेंद्र का हाल जानने के लिए उनके करीबी और परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके भतीजे अभय देओल उनके घर पहुंचे हैं।

एशा देओल-हेमा मालिनी पहुंचे अस्पताल 
धर्मेंद्र को अस्पताल में देखने के लिए मगंलवार सुबह हेमा मालिनी और एशा देओल अस्पताल पहुंचे हैं। इस दौरान एशा के चेहरे पर उदासी के साथ-साथ हल्का गुस्सा भी नजर आ रहा है।

हेमा मालिनी ने निधन की झूठी खबरों पर जताया गुस्सा

हेमा मालिनी ने लगाई फटकार
हेमा मालिनी ने गलत खबर फैलाने वाले चैनल्स को फटकार लगाई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘जो हो रहा है वह माफ़ करने लायक नहीं है! ज़िम्मेदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-जिम्मेदार हरकत है। कृप्या परिवार और उनकी प्राइवेसी की ज़रूरत का सम्मान करें।

फैंस से की प्रार्थना करने की अपील
सोमवार को हेमा मालिनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मेंद्र की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही कैप्शन में हेमा मालिनी ने लिखा, ‘मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं, जो अस्पताल में उनके साथ बने हुए हैं। उनकी लगातार देखभाल की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं। मैं आप सभी से उनकी सेहत में सुधार और जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील करती हूं।

डॉक्टर्स की निगरानी में हैं धर्मेंद्र 
बता दें बीती रात सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी किया है, जिसमें वह लिखते हैं, ‘धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर है। वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आगे के अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे। प्लीज, उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं। सभी से अनुरोध है कि उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।’

एशा ने निधन की खबरों को झुठलाया
एशा ने पिता धर्मेद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि उनकी सेहत फिलहाल स्थिर है और वो रिकवर कर रहे हैं। एशा ने झूठी खबरों को फैलाने वाले मीडिया चैनल्स को भी फटकार लगाई। उन्होंने पोस्ट में लिखा- लगता है मीडिया को कुछ ज्यादा ही जल्दी है झूठी खबरें फैलाने की। मैं हमारे परिवार की प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए अपील करती हूं।

Dharmendra Health Live Updates: वेंटिलेटर पर हैं धर्मेंद्र, निधन की झूठी खबरों पर फूटा हेमा मालिनी का गुस्सा

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत खराब है। वो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन जहां एक तरफ सुबह से उनके निधन की खबरें मीडिया चैनल्स में चलाई जा रही थीं  करीबियों से बात करके पता चला कि उनकी सांसें चल रही हैं और हुआ भी कुछ वैसा ही। धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने पोस्ट करके कहा है कि मीडिया कुछ ज्यादा ही जल्दी में है और गलत खबरें फैला रही है।