यहां ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 4792 वैकेंसी, 91300 रुपये तक सैलरी

Parmod Kumar

0
89

Govt Jobs, MPPEB Group 5 Recruitment 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 5 भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से शुरू होंगे और 29 मार्च तक चलेंगे.

एमपीपीईबी ग्रुप 5 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4792 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिसमें सीधी भर्ती  के लिए कुल 3054 पद और सीधी भर्ती बैकलॉग की कुल 1738 रिक्तियां शामिल हैं. एमपीपीईबी ग्रुप 5 परीक्षा 2023 16 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है.  MPPEB Group 5 Recruitment 2023 2

कौन कर सकता है आवेदन?
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास और संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों के कम से कम उम्र 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
एमपीपीईबी एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा और उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. भर्ती परीक्षा 16 जून को दो शिफ्ट में सुबह 9.00 से 11.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित होने वाली है.

आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये जमा करने होंगे.

सैलरी
स्टाफ नर्स: 28700 -91300(लेवल -7)

मिडवाइफ: 22100 -70000 (लेवल -5)

फार्मासिस्ट ग्रेड-2: 25300 -80500(लेवल – 6)

ड्रेसर: 19500 – 62000 (लेवल-4)

लैब असिस्टेंट: 19500 -62000(लेवल -4)