इधर बिजली मंत्री का खुला दरबार, उधर किसानों को देख अफसरों का पसीना छूटा!

Parmod Kumar

0
218

आज सिरसा में बिजली मंत्री रणजीत सिंह का खुला दरबार था, ये पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में था, यहां मंत्री लोगों की शिकायतें सुन रहे थे, उधर, गांव फग्गू के किसान बिजली के ट्रांसफार्मर की शिकायत लेकर सुचना लघु सचिवालय पहुंचे, जैसे ही बिजली निगम के अफसरों को इसकी सुचना मिली तो वे तुरंत लघु सचिवालय पहुँच गए, बिजली निगम के कार्यकारी अधिकारी MLसुखीजा अपने एसडीओ को लेकर पहुँच गए, दोनों अधिकारीयों ने तुरंत किसानों को आश्वासन दिया कि उनको कल ट्रांसफार्मर मिल जायेगा, देखिये ये वीडियो