हीरो मोटोकॉर्प के लिए बीता दिसंबर 2025 महीना काफी जबरदस्त रहा, जहां इसने मोटरसाइकल और स्कूटर की बिक्री में 40 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज करते हुए 4.56 लाख से ज्यादा यूनिट्स डिस्पैच कीं। हीरो मोटोकॉर्प की इस उपलब्धि के पीछे स्कूटर लाइनअप की अच्छी डिमांड और ग्लोबल बिजनेस का दमदार परफॉर्मेंस है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर तक) में भी अपनी बढ़त जारी रखी, जिसका मुख्य कारण नए मॉडल्स की लॉन्चिंग और ICE स्कूटर सेगमेंट में 45 फीसदी की ग्रोथ रही। VIDA ब्रैंड का भी तेजी से विस्तार हुआ है और इसका मार्केट शेयर 11 फीसदी तक पहुंच गया है। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने भारत में प्रीमियम बाइक्स की रेंज बढ़ाकर अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है।
40 फीसदी की एनुअल ग्रोथ, स्कूटर की बंपर डिमांड
अब आंकड़ों की जुबानी जानें तो बीते महीने, यानी दिसंबर 2025 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 456,479 यूनिट्स डिस्पैच कीं, जो दिसंबर 2024 के 324,906 यूनिट्स के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है। VAHAN पर 291,732 रजिस्ट्रेशन हुए, जो अच्छी डिमांड, फेस्टिव सीजन के असर, नए लॉन्च और पेट्रोल व इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जबरदस्त परफॉर्मेंस का नतीजा है। कंपनी के ग्लोबल बिजनेस ने भी बीते महीने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे कुल ग्रोथ में मदद मिली। हालिया महीनों में भारतीय बाजार में Destini 110, Destini 125, Xoom 125 और Xoom 160 जैसे नए स्कूटर मॉडल्स की बिक्री बढ़ी है।
कितने मोटरसाइकल और स्कूटर बिके
हीरो मोटोकॉर्प की बीते महीने की सेल्स रिपोर्ट को विस्तार से बताएं तो दिसंबर 2025 में मोटरसाइकल की 402,374 यूनिट बिकी, जबकि दिसंबर 2024 में यह 298,516 यूनिट्स थी। स्कूटरों की बिक्री में भी भारी उछाल देखा गया, जो दिसंबर 2025 में 54,105 यूनिट्स तक पहुंच गई, जबकि दिसंबर 2024 में यह 26,390 यूनिट्स थी। कुल मिलाकर दिसंबर 2025 में हीरो के मोटरसाइकल और स्कूटर की 456,479 यूनिट्स डिस्पैच हुईं, जो दिसंबर 2024 के 324,906 यूनिट्स से काफी ज्यादा है। घरेलू बिक्री भी बढ़ी है, जो दिसंबर 2025 में 419,243 यूनिट्स रही, जबकि दिसंबर 2024 में यह 294,152 यूनिट्स थी। निर्यात में भी 21 फीसदी की ग्रोथ देखी गई, जिसमें दिसंबर 2025 में 37,236 यूनिट्स डिस्पैच हुईं, जबकि दिसंबर 2024 में यह 30,754 यूनिट्स थी।
वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही रही शानदार
हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों की मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आंकड़ों पर नजर डालें तो मोटरसाइकल की बिक्री 1,512,255 यूनिट्स रही, जो कि वित्त वर्ष 2025 की 1,360,159 यूनिट्स से ज्यादा है। स्कूटरों की बिक्री में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जो वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 184,522 यूनिट्स तक पहुंच गई। हीरो मोटोकॉर्प का ग्लोबल बिजनेस लगातार तरक्की कर रहा है। दिसंबर 2025 में ग्लोबल बिजनेस में डिस्पैच ग्रोथ 21 पर्सेंट रही, जिसमें 37,236 यूनिट्स डिस्पैच हुईं। दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 30,754 यूनिट्स था।
दिसंबर में लॉन्च हुई Harley Davidson X440T
दिसंबर 2025 में VIDA के 10,701 वाहन रजिस्ट्रेशन हुए। पूरे साल विडा ने लगातार ग्रोथ दिखाई है और मार्केट में अपना शेयर 11 फीसदी तक पहुंचाया है। हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने अपनी पार्टनरशिप को और मजबूत करते हुए हाल ही में HD X440T लॉन्च की है। इसके अलावा दोनों कंपनियों ने भारत में टॉप-क्लास हार्ले-डेविडसन CVO मोटरसाइकल्स भी पेश की हैं, जिनमें CVO Street Glide और CVO Road Glide शामिल हैं।














































