हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में हर दिन बेचे 21 हजार से ज्यादा मोटरसाइकल और स्कूटर, फेस्टिवल सीजन की धमाकेदार शुरुआत !

parmodkumar

0
22

Hero Bike Scooter September 2024 Sales Report: देश-दुनिया की नंबर 1 कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीते सितंबर में भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में अपनी ऐसी बादशाहत दिखाई कि बाकी कंपनियों के होश उड़ गए। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 6,37,050 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है

भारतीय बाजार में कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा मोटरसाइकल बेचती है, तो इसका जवाब निश्चित तौर पर हीरो मोटोकॉर्प है। बीते सितंबर में तो हीरो मोटोकॉर्प ने तहलका मचा दिया। फेस्टिवल सीजन की धमाकेदार शुरुआत करते हु्ए दोपहिया वाहनों की 637,050 यूनिट बेच डाली, जो कि डोमेस्टिक मार्केट सेल के साथ ही एक्सपोर्ट मिलाकर है। यानी हीरो मोटोकॉर्प ने देश-दुनिया में पिछले महीने हर दिन 21233 मोटरसाइकल और स्कूटर बेचे।

19 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी ;अब आपको हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स रिपोर्ट में सालाना तौर पर ग्रोथ के बारे में बताएं तो टू-व्हीलर सेगमेंट की टॉर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीते सितंबर में 6,37,050 बाइक और स्कूटर बेचे, जो कि सालाना तौर पर 19 फीसदी ज्यादा है। सितंबर 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने ने देशभर के डीलरों को 5,36,499 यूनिट टू-व्हीलर भेजे थे।

बाइक की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी

हीरो मोटोकॉर्प की बीते महीने घरेलू बाजार में बिक्री और निर्यात के आंकड़े देखें तो इस कंपनी ने भारतीय बाजार में डीलर्स को 616,706 टू-व्हीलर डिस्पैच कीं, वहीं 20,344 बाइक और स्कूटर निर्यात किए गए। हीरो ने सितंबर 2024 में 597,529 मोटरसाइकल और 39,521 स्कूटर बेचे, यानी कुल आंकड़ा 637,050 यूनिट का रहा। आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने इस वित्त वर्ष देश-दुनिया में अप्रैल से सितंबर के दौरान 3,054,840 टू-व्हीलर बेचे हैं, जो कि एक साल पहले के आंकड़े के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है।

हीरो स्प्लेंडर के जरिये कमाल कर रही है हीरो

यहां बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में 100 सीसी से लेकर 125 सीसी तक की मोटरसाइकल सेगमेंट में सबसे अच्छी पोजिशन पर है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की बाइक सेगमेंट में धाक है। कंपनी ने मैवरिक 440 के रूप में पावरफुल बाइक लवर्स को भी अच्छा विकल्प दिया है। साथ ही बीते महीने हीरो डेस्टिनी को नए अवतार में लॉन्च कर कंपनी ने स्कूटर सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है। आने वाला एक महीमा हीरो के लिए काफी खास है, जहां वह त्योहार के मौसम में ऑफर्स की घोषणा कर रही है और ग्राहकों को जुटा रही है।