डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनों जगह यूज होने वाला Hero NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर

Parmod Kumar

0
209

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज देश में तेजी से बढ़ रही है और बहुत जल्द पेट्रोल वाले स्कूटर की तरह बड़ी हो जाएगी। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस बढ़ती मांग के पीछे के मुख्य कारण हैं इनकी कम कीमत और बहुत कम खर्च में मिलने वाले लंब रेंज। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट के उस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल जो अपनी कीमत और लंबी रेंज को लेकर काफी पसंद किया जाता है। यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक के Hero Electric NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में आता है और इस स्कूटर को घरेलू इस्तेमाल के अलावा कमर्शियल सेक्टर में भी यूज किया जाता है। हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स के बैटरी पैक और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 kWh x2 क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इसके साथ 600 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल की वारंटी दे रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 165 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 42 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।