हरियाणा के सिरसा में पिछले कई दिनों से रुक रूककर हो रही बरसात से अनाज मंडी में पड़ा गेहूं भीग रहा है, देश में सबसे ज्यादा उत्पादन होता है सिरसा में फिर भी सरकार के पास नहीं होते पुख्ता प्रबंध, अब बारिश से भीगने के बाद बदबू आने लगी है, जैसे ही धुप लगेगी गेहू पड़ जायेगा, देखिये आढ़तियों और किसानों के किसे माना जिम्मेदार? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।
हे भगवान! सिरसा मंडी में भीगा गेहूं, अन्नदाता देखेंगे तो रहा नहीं जायेगा, तस्वीरें कर देगी हैरान?
Parmod Kumar