उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एक मार्च से, प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड

Parmod Kumar

0
128

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एक मार्च से आयोजित होगी।मप्र कर्मचारी चयन मंडल ने समय-सारिणी जारी कर दी है। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। यह आनलाइन परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से 11.30 बजे और दोपहर तीन से शाम 5.30 बजे तक होगा। दोनों पाली की परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग का समय दो घंटे पहले का रखा गया है। पहली पाली के लिए सुबह सात से आठ बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 12 से एक बजे तक का रिपोर्टिंग समय है। इसमें एक मार्च को हिंदी, देा मार्च को अंग्रेजी, तीन मार्च को गणित, चार मार्च को जीव विज्ञान, पांच मार्च को वाणिज्य, छह मार्च को संस्कृत, सात मार्च को भूगोल, 10 मार्च को गृह विज्ञान, व अर्थशास्त्र, 11 मार्च को राजनीति शास्त्र का पेपर होगा। प्रदेश से 1.70 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। राजधानी में 10 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।बता दें, कि यह शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी।

अभ्यर्थियों को दो बार देनी होगी परीक्षा

इस बार अभ्यर्थियों को दो बार परीक्षा देनी होगी। पात्रता परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी चयन परीक्षा में शामिल होंगे।शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर शिक्षक चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्हतता प्राप्त अभ्यर्थियों को शिक्षक चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।