रेवाड़ी के आनंदपुर में हाईवे जाम: विद्यार्थियों ने स्कूल गेट पर लगाया ताला

Parmod Kumar

0
187

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के सरकारी स्कूलों में कई सब्जेक्ट के टीचर्स हटाए जाने का विरोध लगातार जारी है। बुधवार की सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटे गांव आनंदपुर में बच्चों ने सड़क जाम कर दी। इससे पहले ग्रामीणों के साथ मिलकर स्कूल के गेट पर ताला भी जड़ा। इस दौरान बच्चों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। गांव आनंदपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 100 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। पिछले दिनों स्कूल में 4 विषयों के टीचर्स को बदल दिया गया, लेकिन उनकी जगह पर दूसरे टीचर्स नियुक्त नहीं किए। इस वजह से बच्चों को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने का दम भर रही, वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में अलग-अलग विषय के टीचर्स हटाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बुधवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने पहले स्कूल के बाहर नारेबाजी करते हुए गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद स्कूल के पास ही अप्रोच रोड पर झाड़ियां डालकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी बच्चों को समझाने में जुटे हैं। बता दें कि प्रदेशभर में बड़ी संख्या में पिछले कुछ दिनों में ट्रांसफर ड्राइव के तहत एक से दूसरे स्कूलों में अध्यापकों का ट्रांसफर हुआ है। रेवाड़ी में 20 से ज्यादा स्कूल हैं, जहां से कई विषयों के टीचर्स का ट्रांसफर तो कर दिया, लेकिन उनके अनुपात के मुताबिक टीचर्स नहीं भेजे गए। इसके बाद कोसली, धारूहेड़ा और बावल कस्बा के कई गांवों में स्कूलों पर तालाबंदी के साथ ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।