सेमीफाइनल में पहुंचीं हिमा दास, पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

Parmod Kumar

0
181

बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 7वें दिन स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला बैडमिंटन सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 में मालदीव की फातिमथ अब्दुल रज्जाक को हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। वहीं स्टार स्प्रिंटर हिमा दास ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके मुक्केबाजी में सबकी निगाहें अमित पंघाल पर होगी। सेमीफाइनल में पहुंचते ही पदक पक्का हो जाएगा। भारत अब तक 18 पदक हासिल कर चुका है और पदक तालिका में सातवें स्थान पर है। मेंस हॉकी टीम का मुकाबला वेल्स से होगा। टीम ग्रुप में शीर्ष पर रहना चाहेगी। लॉन्ग जंप में सभी की निगाहें मोहम्मद अनीस याहिया और मुरली श्रीशंकर पर होंगी। स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के अलावा लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और आकर्षी कश्यप भी आज अपने एकल अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा, पैडलर अचंता शरथ कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा भी एकल और युगल स्पर्धाओं में भाग लेंगे।