Himachal Weather: कुछ भागों में आज भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन से 47 सड़कें बाधित, जानें माैसम पूर्वानुमान!

parmodkumar

0
15

सितंबर महीने में 1 से 27 तारीख तक सामान्य से पांच फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 व 29 सितंबर को भी कुछ स्थानों पर माैसम खराब बने रहने के आसार हैं।

हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 व 29 सितंबर को भी कुछ स्थानों पर माैसम खराब बने रहने के आसार हैं। 30 सितंबर से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, बीते 24 घंटों के दाैरान जोगिंद्रनगर 80.0, पालमपुर 79.8, बैजनाथ 65.0, पांवटा साहिब 51.2, शिमला 34.5, देहरा गोपीपुर 27.0, धाैलाकुआं 26.5, गोहर 25.0, धर्मपुर 16.0 व कसौली में 16.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।शिमला में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं।

156 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित
वहीं जगह-जगह भूस्खलन के चलते शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में एक एनएच सहित 48 सड़कें बाधित थीं। इसके अतिरिक्त 156 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हैं। सिरमाैर जिले में सबसे अधिक सड़कें बाधित हैं।

1 से 27  सितंबर तक सामान्य से पांच फीसदी अधिक बारिश
1 से 27  सितंबर तक राज्य में सामान्य से पांच फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के लिए 117.4 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 122.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। बिलासपुर में सामान्य से 32, हमीरपुर 5, कांगड़ा 26, किन्नाैर 41, मंडी 66, शिमला 32, सिरमाैर 76 व सोलन में 31 फीसदी अधिक बारिश हुई। हालांकि चंबा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति व ऊना में सामान्य से कम बारिश हुई है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.8, सुंदरनगर 19.6, भुंतर 19.2, कल्पा 11.2, ऊना 22.4, नाहन 21.2, केलांग 9.8, पालमपुर 16.2, सोलन 18.4, मनाली 14.9, कांगड़ा 20.4, मंडी 20.5, बिलासपुर 23.3, चंबा 22.5, डलहाैजी 13.3, भरमाैर 16.5, कसाैली 17.3, पावंटा साहिब 23.0, देहरा गोपीपुर 23.0 व मशोबरा में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।