हिसार-डबवाली एनएच-9 हाईवे का दोबारा होगा निर्माण, 200 करोड़ की मंजूरी

0
6

हिसार-डबवाली एनएच-9 हाईवे का दोबारा होगा निर्माण, 200 करोड़ की मंजूरी

15 मार्च से शुरू होगा मरम्मत कार्य

हिसार से डबवाली तक के नेशनल हाईवे-9 का निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए करीब 200 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। एनएचएआई ने टेंडर जारी कर कार्य एक निजी कंपनी को सौंप दिया है, जो 15 मार्च से मरम्मत कार्य शुरू करेगी।

हाईवे पर लाइटों की मरम्मत और जल निकासी होगी दुरुस्त

हाईवे पर कई जगह हाईमास्ट लाइटें और रोड लाइटें खराब पड़ी हैं, जिससे रात के समय अंधेरा बना रहता था। इस कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब कंपनी ने लाइटों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।
इसके अलावा, बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा। कई जगहों पर ड्रेनेज के ढक्कन टूटे पड़े हैं या मिट्टी से भर चुके हैं, जिससे बारिश के दौरान हाईवे पर पानी जमा हो जाता था। अब इसे नए सिरे से बनाया जाएगा ताकि जलभराव की समस्या न हो।

अवैध कटों को किया जाएगा बंद

हिसार से डबवाली तक के हाईवे पर करीब 20 स्थानों पर अवैध कट बना दिए गए हैं, जिससे हादसे बढ़ने का खतरा बना रहता है। पहले भी एनएचएआई ने पत्थर रखकर इन्हें बंद किया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने फिर से खोल दिए। अब हाईवे अथॉरिटी द्वारा अवैध कटों को पूरी तरह बंद किया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

हरियाली को मिलेगा बढ़ावा

हाईवे पर हरियाली बढ़ाने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इससे पर्यावरण को लाभ मिलेगा और यात्रियों को भी बेहतर अनुभव मिलेगा।

5 साल के लिए दिया गया रखरखाव का ठेका

एनएचएआई ने इस हाईवे के रखरखाव के लिए एक हरियाणा की कंपनी को 5 साल का ठेका दिया है। इस दौरान हाईवे की मरम्मत, लाइटों की देखभाल और जल निकासी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

एनएचएआई अधिकारियों की प्रतिक्रिया

एनएचएआई हिसार के परियोजना अधिकारी विपिन मंगला ने बताया कि हिसार से डबवाली हाईवे का दोबारा निर्माण होगा और इस पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगेरोड लाइटों और हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है और 15 मार्च से मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा