हिसार घग्गर ड्रेन अब सिरसा जिले में तबाही नहीं मचा पाएगी, इसका लिंक अब घग्गर से जोड़ा गया है, पहले अंतिम छोर पर लिंक न होने के कारण ये खेतों में टूट जाती थी, जिससे फसलें बर्बाद हो जाती थी, अब इसका लिंक औटू के पास दो खरब चैनल और एक नहर के नीचे से साइफन की मदद से इसको सीधा घग्गर में छोड़ दिया है, बता दें कि हिसार घग्गर ड्रेन पिछले कई सालो से नाथूसरी चौपटा इलाके में फसलों में तबाही मचा देती है, क्योंकि इसका अंतिम छोर पर कोई लिंक नहीं है, ऐसे में पानी नही निकालता है, अब इसको घग्गर से जोड़ दिया गया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
हिसार ड्रेन नहीं मचाएगी तबाही| अब सीधा लिंक जोड़ा| घग्गर में जायेगा पानी| Hisar Ghaggar Drain| Sirsa|
parmod kumar