हिसार। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसान संगठनों ने मंगलवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला। एचएयू गेट नंबर 4 के सामने एकत्र हुए किसानों ने कैंडल मार्च निकालते हुए नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कुलदीप खरड़ ने कहा कि किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 29 दिन से पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर एमएसपी की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। केंद्र सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी किसानों की सुनवाई नहीं की जा रही है। सरकार जल्द से जल्द किसानों की मांग को पूरा करना चाहिए। जगदीश सिंह डल्लेवाल हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। देश भर के किसानों का समर्थन उनको है। किसान नेता राकेश टिकैत भी धरने पर पहुंचकर समर्थन दे चुके है।
मांगों को लेकर यूनियन ने रोष प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
हिसार। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला कमेटी ने जिला प्रधान ओमप्रकाश माल के नेतृत्व में तीनों विभागों के कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर रोष प्रदर्शन किया। मुख्य सचिव को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
यूनियन के जिला सचिव दीपक मेहरा ने बताया कि ज्ञापन में तीनों विभागों की एलटीसी का बजट तुरंत जारी करने, तीनों विभागों के सेवा नियमों को संशोधित करते हुए वेतन विसंगतियां दूर करने, सिंचाई विभाग में सेवा नियमों में संशोधन में संगठन के सुझाव को शामिल करने व ड्राफ्ट की प्रति संगठन को उपलब्ध करवाने, 14 महीने का बकाया एरियर का भुगतान सहित अन्य मांगों व समस्याओं के समाधान की मांग की गई। इस मौके पर राज्य सह सचिव संदीप पूनिया, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सहसचिव अशोक सैनी, जिला चेयरमैन नरेश गौतम, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।