Hisar- ट्रक चालक को आई नींद की झपकी, ट्रैक्टर से टकराकर खेतों में ट्रक पलटने से 20 मजदूर घायल

lalita soni

0
167

हिसार के सिंघवा गांव के पास सुबह साढ़े चार बजे हादसा हुआ है। फतेहाबाद के ईंट भट्टे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर अपने घर यूपी के मैनपुरी जिले के गांव करीम गंज जा रहे थे।

Hisar: 20 laborers injured after truck overturned in the fields after colliding with a tractor

हरियाणा के हिसार के सिंघवा गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में बच्चों सहित करीब 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया।

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन मजदूर सुधीर, मुकेश व सूरज ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के गांव करीम गंज के रहने वाले हैं। सभी मजदूर एक ही गांव के हैं। वे फतेहाबाद के पीलीबंगा गांव के ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 9 महीने बाद वह अपने गांव जा रहे थे।
घर जाने के लिए उन्होंने 31500 रुपये में किराये पर एक ट्रक किया था। ट्रक में बच्चे, महिलाएं सहित करीब 50 मजदूर सवार थे। सुबह करीब 4:30 बजे ट्रक हांसी बरवाला रोड पर गांव सिंघवा के पास पहुंचा तो चालक को नींद की झपकी आ गई और ट्रक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराकर खेतों में पलट गया।
हादसे के बाद चीख-पुकार होने पर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और निजी वाहनों की मदद से उन्हें हिसार व हांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में सूरज, नेमा, इंदिरा देवी, अरुणा, घनश्याम, हरिराम, नीमा, सुमित्रा व अन्य को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं अजय, सुखदेव, रवि, नानू, विष्णु भी घायल हो गए। भट्टा मालिक ने मजदूरों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।