होली के रंग में पड़ा भंग 20 जगहों पर मारपीट में चले हथियार, सड़क हादसे में राजमिस्त्री की मौत

Parmod Kumar

0
35

जांघ में कई गहरे घाव आए है और युवक को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया था। जबकि शहजादपुर मिल के पास तेज रफ्तार बाइक चालक ने बाइक सवार राजमिस्त्री बिचली धमौली गांव निवासी सोमनाथ व उसके साथी शमशेर को टक्कर मार दी। हादसे में शमशेर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी की जांच शुरू कर दी।

होली के मौके पर थम्बड़ गांव के सरपंच के भाई पर पुरानी रंजिश के चलते करीब 7 लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पहले तो सरपंच का भाई अशोक खुद के बचाव के लिए गाड़ी लेकर भागने लगा लेकिन हमलावरों ने बाइक आगे लगाकर रोक लिया ओर नीचे उतारकर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में अशोक को उपचार के लिए मुलाना के एमएमयू अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां वह उपचाराधीन है।

बराड़ा पुलिस ने पम्पी, संजू, मोहित, इशावर सिंह उर्फ आशू, मांगा, मनोज पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दिए बयान में घायल थम्बड़ गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम को वह अपनी गाड़ी लेकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह गांव में ही रहने वाले इंद्रपाल राणा के घर के पास पहुंचा तो कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर खड़े हुए थे। पहले तो वह गाड़ी लेकर गुजरने लगा तो आरोपियों ने बाइक आगे लगाकर कार रोक ली। फिर हमला कर दिया।

छावनी के नमस्ते चौक पर तेज रफ्तार बुलेट की स्पीड कम करने के लिए बोलने पर युवक को चाकूओं के गोद दिया। करीब 4 युवकों ने छुरे से वाल्मीकि बस्ती निवासी गौतम की जांघ में एक के बाद एक वार किए। खून से लथपथ हालत में आरोपी को उपचार के लिए छावनी नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से घायल को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। बाद में परिजन आरोपी से प्राइवेट अस्पताल ले गए।

अंबाला कैंट पुलिस अभिषेक उर्फ अभी सहित दो-तीन अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हमले में गौतम के 5 घाव आए है। घायल गौतम ने बताया कि होली पर दोपहर के समय वह नमस्ते चौक पर ऑटो के पास खड़ा था। तभी आरोपी काफी तेजी में बुलेट चला रहा था। जैसे ही उसने बाइक को आराम से चलाने की नसीहत दी थी तो गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इस बीच छुरा निकालकर उसकी जांघ पर हमला कर दिया।