गृह मंत्री अनिल विज ने दिए थे SIT के आदेश, 167 करोड़ का हिसाब दे नगर परिषद्!

0
236

हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद् की और से विकास कार्यों को लेकर करीब 167 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है, आम आदमी पार्टी ने पिछले तीन महीने से लघु सचिवालय में धरना देकर पूरी राशि का हिसाब मांग रही है, आरोप है विकास कार्यों की आड़ में घोटाला किया जा रहा है, पिछले दिनों जब अनिल विज मीटिंग लेने पहुंचे थे तो आप की तरफ से उनको ज्ञापन सौंपा गया था विज साहब ने आदेश दिए थे की इस मामले में एसआईटी बनायीं जाये लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, अब फिर से आप ने संघर्ष तेज कर दिया है,
देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

https://www.youtube.com/watch?v=Gk6-D2KMGrM&ab_channel=TheSadaknama