हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि बिजली, पानी, नाली, सड़क व सफाई हर नागरिक की मूलभूत जरूरत है और उन्होंने प्राथमिकता के आधार ये सुविधाएं मुहैया कराने पर काम किया है। विज अाज महेशनगर में 3 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से जगाधरी रोड से बब्याल तक रोड के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा यह ढाई किलोमीटर रोड कंकरीट की बनेगी जोकि 18 फुट चौड़ी होगी। विज ने बताया कि छावनी में नगर परिषद द्वारा 65.38 करोड़ की लागत से 260 सड़कें बनाई जा रही हैं जबकि पीडब्ल्यूडी द्वारा 42.15 करोड़ रुपए की लागत से 24 सड़कें बनाई जा रही हैं। दोनों विभाग द्वारा कुल 90.87 किमी लंबी सड़कों का निर्माण छावनी में किया जाएगा। विज ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। बिजली के लिए उन्होंने तेपला में सब स्टेशन और शेष हरियाणा से छावनी में विद्यतु आपूर्ति जुड़वाई।
पेयजल के लिए 18 किलोमीटर दूर से नहरी पानी सुविधा उपलब्ध करवाई। अब नगर परिषद क्षेत्र में गांवों के जुड़ने से एक नई नहरी पाइप लाइन डाली जा रही है । गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि सदर क्षेत्र में डाली गई स्ट्रॉर्म वाटर पाइप लाइन की तर्ज पर छावनी में अन्य जगहों पर भी यह पाइप लाइन डाली जा सके, इसके लिए प्रपोजल तैयार है। उनका प्रयास है कि शहर की कोई भी नाली खुली न हो। सीवरेज सारे शहर का मंजूर किया गया है।
इस मौके पर एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, डीएसपी आशीष चौधरी, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, जसबीर जस्सी, श्याम सुंदर अरोड़ा, नरेंद्र राणा, मदन लाल शर्मा, रवि सहगल, जसबीर जस्सी, सुदर्शन सिंह सहगल, बब्बू सोनी, कमल मक्कड़, अनिल कौशल, वरिंद्र सिंह, आशीष अग्रवाल के साथ-साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जड़ से उखाड़ देंगे शराब माफिया को : विज
प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि शराब माफिया को जड़ से उखाड़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि सभी जिला पुलिस कप्तानों को इस बारे में सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि गांव गलियों में बिकने वाली अवैध शराब पर तत्काल प्रभाव से शिकंजा कसा जाए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हर गांव चौक पर जाकर सख्ती बरात रहे हैं और शराब माफिया को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यमुनानगर और मुलाना में मौतों का जो सिलसिला चला उसकी तह तक जाया जाएगा।