घर पर बना फ्रूट सोप चमका देगा शरीर, दिवाली तक स्किन दिखेगी खूबसूरत और खिली-खिली !

parmodkumar

0
12
आज हम आपको इस लेख में घर पर ही साबुन बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जिसमें फल और सब्जी का इस्तेमाल किया गया है। ये आपके शरीर की सारी गंदगी को साफ करने, डेड स्किन सेल्स को हटाने, त्वचा को पोषण देने और चमकदार निखार देने में मदद करेगा। आइए जानते हैं इस फ्रूट सोप को बनाने का तरीका और फायदे।

आते ही हम सभी घर की साफ सफाई में लग जाते हैं, जिसकी वजह से हमारी स्किन रूखी और बेजान होने लगती है। त्यौहार वाले दिन तो त्वचा की हालत ऐसी हो जाती है कि लाख बार नहाने और लोशन लगाने के बाद भी पुरानी ग्लोइंग वापस नहीं आ पाती है। लेकिन आपको अपनी स्किन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

क्यों? क्योंकि आज हम आपको इस लेख में घर पर रखे और खराब हो रहे फलों और सब्जियों से साबुन बनाने का तरीका बताने वाले हैं। ये सोप आपके शरीर से गंदगी साफ करने के साथ-साथ नरिश और मॉइस्चराइज भी रखेगा। तो फिर बिना देर किए आज ही बना लें फ्रूट सोप और फिर देखें रोज इससे नहाने से दिवाली कर आपकी स्किन कितनी ब्राइट हो जाती है।

फ्रूट सोप के फायदे

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिन साबुन का हम इस्तेमाल करते हैं उन्हें बनाने के लिए कई सारे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि जब हम नहाते हैं तो हमारी स्किन ड्राई नजर आती है।

लेकिन अगर आप फलों और सब्जियों से बने साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी स्किन को पोषण देने, नरिश करने और मॉइस्चराइज करने का काम करता है और एक फ्रूटी खुशबू को बनाएं रखता है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

फ्रूट सोप बनाने के लिए क्या चाहिए?

  • पपीता- 5-6 टुकड़े
  • गाजर- 2-3 कटे हुए
  • गुलाब जल- 1 छोटी कटोरी
  • विटामिन ई कैप्सूल- 2
  • चावल का आटा- 2 चम्मच
  • सोप बेस- 1 कटोरी (कटे हुए क्यूब)

ऐसे तैयार करें फ्रूट सोप

  • सबसे पहले एक मिक्सर लें और उसमें पपीता, गाजर और गुलाब जल डालकर ग्राइंड करके ग्रेवी तैयार कर लें।
  • इसे बाद ग्रेवी को एक बाउल में निकालें और उसमें विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल और चावल का आटा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब एक पैन लें और उसमें पानी को उबाल लें। जब पानी गर्म हो जाए तो इसे सोप बेस के क्यूब्स को एक बाउल में रखकर पानी के ऊपर रख दें।
  • जब सोप बेस पिघल जाए तो बाउल को साइड निकालें और फिर उसमें पपीते और गाजर की ग्रेवी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • तैयार बेस को एक दिन तक सोप मेकिंग ट्रे में डालकर जमने के लिए छोड़ दें।
  • अगले दिन इस्तेमाल करने के लिए साबुन तैयार है और आप इसे नहाने से लेकर फेस वॉश करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।​

स्किन के लिए गाजर के फायदे

शायद आपको पता न हो पर गाजर में नेचुरल ऑयल होता है, जिसमें एंटीफंगल गुण होते हैं जो हमारी स्किन पर होने वाली रेडनेस, छोटे-छोटे पिंपल्स और ड्राइनेस होने से रोकता है। साथ ही इसमें ओमेगा 6 फैटी एसिड और विटामिन ए होता है जो स्किन हेल्थ को बेहतर बनाता है। गोजर कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है और स्किन टोन को भी इवन रखने में मदद करता है।

त्वचा पर पपीता लगाने के फायदे

पपीता तो हमारी स्किन के लिए इतनी ज्यादा फायदेमंद होता है महिलाएं इसके छिलके फेंकने के बजाए अपने चेहरे पर घिसती हैं। पपीता न सिर्फ हमारे पाचन के लिए फायदेमंद होता है बल्कि त्वचा से दाग-धब्बों को कम करने, एजिंग साइन को कम करने, त्वचा को पोषण और निखार देने में मदद करता है। आप भी चाहें को पपीते के छिलके फेंकने की जगह स्क्रब और फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।