सीआईए द्वितीय ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रविवार को दो युवतियों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। गिरोह के सदस्य अब तक चार से पांच लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं, जबकि गिरोह से जुड़े दो से तीन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि हिसार निवासी देवेंद्र ने शहर थाना भिवानी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ठेकेदार है। 16 सितंबर को उसके पास हनी ट्रैप गिरोह की सदस्य गांव मिताथल हाल विद्या नगर निवासी प्रिया (28) की व्हाट्सएप कॉल आई। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हो गई।
डीएसपी ने बताया कि 22 अक्तूबर को देवेंद्र को चरखी दादरी जाना था। उसने युवती से भिवानी मिलने के लिए कहा। उसी दिन देवेंद्र बस स्टैंड भिवानी पर युवती से मिला। वह अपनी स्कूटी से देवेंद्र की गाड़ी के आगे-आगे चलती हुई उसे हनुमान ढाणी स्थित एक मकान पर ले गई। मकान में पहुंचने के बाद प्रिया ने पहले देवेंद्र की शर्ट उतरवाई। इसके बाद युवती ने भी कपड़े उतार दिए।
इसी दौरान प्रिया ने अपने दो साथियों चरखी दादरी के गांव जेवली निवासी संदीप (35) राहुल (24) को इशारा कर दिया। दोनों कमरे के अंदर आ गए और देवेंद्र के साथ मारपीट की। आरोपियों ने वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की। बाद में बातचीत के बाद पांच लाख रुपये में समझौता किया गया।
आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 99 हजार रुपये गूगल-पे के माध्यम से डलवाए और 2-2 लाख रुपये के दो चेक भी ले लिए। इसके बावजूद 24 अक्तूबर को आरोपियों ने दोबारा फोन कर और रुपये की मांग की। इस प्रकरण में हनुमान गेट निवासी सीमा (32) भी गिरोह के साथ शामिल थी। वारदात में इस्तेमाल मकान किराये पर लिया गया था। शिकायत के आधार पर शहर थाना भिवानी में प्राथमिकी दर्ज की गई।
21 दिसंबर को सीआईए द्वितीय और शहर थाना भिवानी की संयुक्त टीम ने हनी ट्रैप मामले में गांव जेवली निवासी संदीप और राहुल, हनुमान गेट भिवानी निवासी सीमा और गांव मिताथल हाल विद्या नगर निवासी प्रिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सीमा और प्रिया को जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया है जबकि आरोपी संदीप और राहुल को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात के दिन वीडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
झज्जर निवासी व्यक्ति से भी ऐंठे थे तीन लाख
डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि इससे पहले उन्होंने झज्जर निवासी एक व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसाकर तीन लाख रुपये ऐंठे थे। यह गिरोह चार से पांच लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इसमें शामिल दो से तीन अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हरियाणा में पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने दो युवतियों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।














































