हरियाणा में भीषण हादसा: बेकाबू ट्रक का तांडव, बाइक और बस से टकराया, कार के उड़े चिथड़े, चार की मौत

parmodkumar

0
48

राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर घरौंडा के नजदीक बुधवार को सुबह दिल्ली की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदकर दूसरी तरफ चला गया। ट्रक सामने से करनाल की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज की बस, कार और बाइक से टकराया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक दूसरी लेन में वाहनों से टकराता हुआ ग्रिल तोड़कर सर्विस लेन पर जा पहुंचा।

इस हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर है। सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ। हादसे में घायल चार लोगों में से दो को घरौंडा और दो को करनाल पहुंचाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बाइक सवार कोहंड निवासी संजीव और घरौंडा निवासी विशाल, कार सवार अलीगढ़ निवासी दो अन्य युवकों की मौत हो गई। संजीव और विशाल क्रीड विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर थे। अन्य दोनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।