नागौर में श्रद्धा हत्याकांड जैसी खौफनाक वारदात! शव के सभी टुकड़े तक नहीं ढूंढ पा रही पुलिस

Parmod Kumar

0
146

राजस्थान  के नागौर से दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां के एक युवक पर प्रेमिका की हत्या कर उसके टुकड़े करने का आरोप है. पुलिस के सामने आरोपी ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक, युवती के शव के कुछ हिस्से मिले हैं. हालांकि, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को इस युवती के शव के सभी हिस्से नहीं मिल पा रहे हैं. अब पुलिस इस आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है. हैरानी की बात ये है कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी कथित हत्या कर दी. लोग इस घटना को दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड जैसा बता रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.Rajasthan:नागौर में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना, विवाहिता के कुल्हाड़ी से किए टुकड़े, झाड़ी व कुएं में फेंके - Dead Body Thrown Into Well After Killing Married Woman In ...

कर दिए प्रमिका के शव के टुकड़े नागौर के श्रीबालाजी थाना इलाके के बालासर से बीते 22 जनवरी को एक शादीशुदा महिला गायब हो गया थी. हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर डाल दिए. नागौर में बालवा रोड के पास एक सुनसान जगह पर महिला के कपड़े, बाल और शव के कुछ अवशेष पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त पर बरामद किए.

शव के सभी टुकड़े नहीं बरामद कर पाई पुलिस जान लें कि पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि उसने शव का बचा हुआ भाग डेरवा गांव के नजदीक एक कुएं में डाल दिया. इसके बाद पुलिस अफसरों ने अजमेर से एसडीआरएफ की टीम को बुलया और आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल पर पहुंची. इसके अलावा, हत्या की उस जगह पर 100 से ज्यादा जवानों ने घने जंगलों में शव की तलाश की. ड्रोन की मदद लेने के बाद भी शव के सभी हिस्से नहीं मिले.

वारदात वाले दिन क्या हुआ था? परिजनों के मुताबिक, उनकी बेटी गुड्डी बीते 22 जनवरी को अपने घर से ससुराल के लिए कहकर निकली थी, लेकिन वो देर शाम तक वह ससुराल नहीं पहुंची. दो दिन तक इंतजार और तलाश करने के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि, बाद में पुलिस ने शव के टुकड़े बरामद किए. पहले पुलिस को लगा था कि शव को कुत्तों ने नोंचा है, हालांकि बाद में आरोपी ने शव के टुकड़े करने की बात कबूल कर ली.