हरियाणा के सिरसा में आज परशुराम चौक पर कुछ लोगों ने रोड जाम कर दिया, दरअसल, सिरसा के निजी अस्पताल शिवम् हॉस्पिटल के डॉक्टर पर आरोप है की उसने एक मरीज का गलत ओप्रशन कर दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी और मरीज को एमरजेंसी में बठिंडा के आदेश अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, आज परिजनो ने डॉक्टर पर कार्रवाई को लेकर रोड जाम कर दिया, इस बीच जाम खुलवाने पहुंचे सिटी थाना के सुब इंस्पेक्टर सुभाष चन्दर की वर्दी फाड़ डाली, पुलिस का कहना है कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई की है, जबकि परिजनों का आरोप है की पुलिस ने रोड जाम करने वाली महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने प्रशासनिक अधिकारीयों से मिलकर इस मामले में शिवम् हॉस्पिटल प्रशासन से बातचीत की है, कल तक का समय दिया गया है, जिस आश्वासन पर परिजनों ने जाम खोल दिया और अस्पताल के आगे धरना पर बैठ गए, उधर, अस्पताल प्रशासन का कहना है की उनकी कोई गलती नहीं है, ओप्रशन एक महीने पहले किया गया था, उसके बाद मरीज की हालत बिगड़ी है, उसे अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया था, अगर उनकी कोई गलती है तो कोई डॉक्टर बताये, मौखिक बातचीत पर कोई कैसे विश्वास करे, मरीज अब भी फिट और फाइन हैं लेकिन परिजन उनकी छूती आदेश अस्पताल से नहीं करवा रहे हैं, उन पर दबाव बनाया जा रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह












































