हरियाणा में हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत, CM खट्टर ने पहली उड़ान का लिया मजा

lalita soni

0
143

 

hot air balloon safari started in haryana cm khattar enjoyed the first flight

 हरियाणा में अब हॉट एयर बैलून सफारी का भी लोग मजा ले सकेंगे। पंचकूला के पिंजौर में बुधवार से इस एडवेंचर की शुरुआत हो गई। सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने इसका शुभारंभ किया है। सीएम मनोहर लाल ने इस स्पोर्ट्स की शुरुआत पहली उड़ान भरकर की। इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर मौजूद रहे।

PunjabKesariबता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज पिंजौर और यमुनानगर दौरा है। मुख्यमंत्री ने पिंजौर के पास हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत की। वहीं यमुनानगर के हैथिनी कुंड बैराज पर वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की शुरुआत करेंगे।

PunjabKesari