बटन दबाते ही आएगा गर्म पानी, 5 हजार रुपये से कम में म‍िल रहे ब्रैंडेड कंप‍न‍ियों के गीजर, क‍िचन और बाथरूम के ल‍िए बेस्‍ट

parmodkumar

0
2

सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत सभी को होती है। पानी की रॉड इसका सबसे सस्‍ता उपाय तो है, लेकि‍न गीजर की बात ही कुछ और है। रॉड से पानी गर्म होने में समय लग जाता है, लेक‍िन बटन ऑन करते ही 1 से 2 मिनट में अगर आपको गर्म पानी मिल जाए तो इससे अच्छा और क्या होगा। यह सुविधा आपको इंस्टेंट गीजर में म‍िलती है। अपने नाम की तरह ही ये गीजर पानी भी मिनटों में गर्म कर देते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इस तरह के गीजर महंगे आते हैं तो बता दें कि आप 5000 रुपये से भी कम में इंस्टेंट गीजर खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके ल‍िए चुन‍िंंदा ऑप्‍शन लेकर आए हैं।

लिस्ट में Havells और Orient जैसी कंपनियों के इंस्टेंट गीजर शामिल हैं। ये छोटे होते हैं। बिजली कम खर्च करते हैं और बहुत जल्द पानी गर्म कर देते हैं। अगर आप किचन, छोटे बाथरूम या किराये के कमरे के लिए किफायती और कॉम्पैक्ट गीजर ढूंढ रहे हैं, तो इंस्टेंट वॉटर गीजर आपकी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है।

पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इंस्टेंट गीजर के फायदे क्या होते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ऑन करते ही कुछ ही मिनट में इससे गर्म पानी मिल जाता है। इंतजार नहीं करना पड़ता। इंस्टेंट गीजर पानी स्टोर नहीं करता है, जितना पानी चाहिए उतना ही गर्म होता है, इसलिए इसे चलाने से बिजली कम खर्च होती है। यह कम जगह घेरता है और किचन, छोटे बाथरूम या रेंटल रूम में आसानी से फिट हो जाता है।

बता दें कि इस वॉटर गीजर में 5 लीटर का टैंक दिया गया है। यह बाथरूम और किचन के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसका साइज छोटा होता है। कम जगह में आसानी से फिट हो जाता है। इसमें 3 kw का हीटींग एलिमेंट दिया गया है। कंपनी इसके साथ दो साल की वॉरंटी देती है। अमेजन पर यह 3,749 रुपये का मिल रहा है। इसे 182 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड पर 1000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इसमें ऊपर बताए गए गीजर से बड़ा 5.9 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है। गीजर में 3000W का कॉपर हीटिंग एलिमेंट लगा है। इस गीजर की कीमत 3,299 रुपये है। इसे 160 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही, गीजर पर 1000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी है।

5 लीटर वाला यह इंस्टेंट गीजर अमेजन पर 3,799 रुपये का मिल रहा है। इसे 184 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। इस पर भी 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। गीजर में दो LED इंडकेटर दिए गए हैं। गीजर में 3000 Watts का हीटिंग एलिमेंट लगा है।

यदि आप इंस्टेंट और कम लीटर की कैपेसिटी वाला गीजर खरीदना चाहते हैं तो 5000 रुपये में कम में यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें 15 लीटर का स्टोरेज मिलता है। 5 स्टार रेटिंग वाले इस गीजर में 2000 W का हीटिंग एलिमेंट लगा है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इसे 242 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं।