सिरसा जिले के गांव भरोखां के जलघर में हादसे के बाद ग्रामीणों ने आज जलघर में एकत्रित होकर रोष जताया, ग्रामीणों ने कहा कि मौत का जिम्मेदार पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट है, अगर बच्चों को जलघर में नहीं आने दिया जाता तो हादसा नहीं होता, दूसरा एक जल टैंक ऐसी जगह बना दिया, जिसकी कोई निगरानी नहीं है, ये तीसरा हादसा है, ग्रामीणों ने अब विभाग को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है, जानिए पूरा मामला, कैसे हुआ हादसा, कौन है जिम्मेदार, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के सह वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
जलघर में हादसा कैसे? मौत का जिम्मेदार विभाग| ग्रामीणों का अल्टीमेटम| Bharokhan| Sirsa| Water Works|
Parmod Kumar