कितनी जरूरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज, कब-कहां खेले जाएंगे मैच? जानें सभी सवालों के जवाब

Parmod Kumar

0
142

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी जंग शुरू हो रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज पर हर किसी की नजर टिकी है, क्योंकि टीम इंडिया का किला ढहाना आसान नहीं है और ऑस्ट्रेलिया दो दशक से भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतने की कोशिश में लगा है.  अब जब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है, तब सीरीज़ से जुड़े कई सवाल हैं जिनका जवाब मिलना जरूरी है. यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए  कितनी अहम है, इस सीरीज़ में किन खिलाड़ियों पर नज़र रहने वाली है और मैच कब और कहां खेले जाने हैं, इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब जानिए…

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन आगे?
कुल मैच- 52, ऑस्ट्रेलिया जीता- 19, भारत जीता- 22,ड्रॉ-11

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर टिकी हैं नज़रें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज़ इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल होना है. टेस्ट रैंकिंग में टॉप-2 में रहने वाली टीमें ही टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलती हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर है और भारत नंबर-2 पर, सीरीज में हार जीत का अंतर तय करेगा कि क्या दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचेंगी और आमने-सामने होंगी.

कब और कहां देख पाएंगे मैच?
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाना है. सभी मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे. यानी गुरुवार को टॉस सुबह 9 बजे होगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज़ अहम होने जा रही है, ऐसे में दर्शक भी इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह सीरीज़ डिज्नी-हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी.