जीएसटी घटने के बाद रॉयल एनफील्ड कंपनी की 350 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकल के दाम में भारी कटौती हुई है और क्लासिक, हंटर और मीटियॉर के साथ ही बुलेट 350 भी काफी सस्ती हो गई है। 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद Bullet 350 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 1.62 लाख रुपये हो गई है।
भारतीय बाजार में ‘बुलेट मेरी जान’ टर्म काफी पॉपुलर है और यहां बुलेट कोई शख्स नहीं, बल्कि भारत की पॉपुलर कंपनी रॉयल एनफील्ड की आइकॉनिक बाइक बुलेट 350 की बात हो रही है। न्यू जेनरेशन बुलेट लोगों को काफी पसंद आ रही है और यह क्लासिक 350 के बाद दूसरा टॉप सेलिंग मॉडल है। ग्राहकों के लिए खुशखबरी यह है कि 22 सितंबर से जीएसटी रेट घटने के बाद कंपनी ने बुलेट 350 की कीमतों में 8.2 फीसदी की कटौती कर दी है और यह बाइक अब 18 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है। अब आप कहेंगे कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के तो 4 वेरिएंट हैं, तो आज हम आपको इस आइकॉनिक मोटरसाइकल के सभी वेरिएंट के प्राइस कट और नई प्राइस लिस्ट की सारी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को होने वाली बचत का अंदाजा हो जाएगा।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बेस वेरिएंट बटालियन की कीमत जीएसटी घटने के बाद 8.2 फीसदी गिर गई है। पहले इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,76,625 रुपये थी और जीएसटी घटने से इसमें 14,464 रुपये की कटौती की गई, जिसके बाद नई एक्स शोरूम प्राइस अब 1,62,161 रुपये हो गई है।
रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 मोटरसाइकल के दूसरे सबसे सस्ते वेरिएंट मिलिट्री की जीएसटी घटने के बाद कीमत में 8.2 पर्सेंट की कटौती की गई है, ऐसे में यह 14,521 रुपये सस्ती हो गई है। 22 सितंबर से पहले यह 1,77,316 रुपये में मिलती थी, लेकिन अब बुलेट 350 मिलिट्री की नई एक्स शोरूम प्राइस 1,62,795 रुपये हो गई है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के सबसे पॉपुलर वेरिएंट स्टैंडर्ड की कीमत भी जीएसटी दरों में बदलाव के बाद 8.2 फीसदी कम हो गई है। पहले इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2,01,707 रुपये थी, जिसमें 16520 रुपये की कटौती की गई है और नई एक्स शोरूम प्राइस 1,85,187 रुपये है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के टॉप वेरिएंट ब्लैक गोल्ड की कीमत में जीएसटी घटने के बाद सबसे ज्यादा कटौती की गई है। पहले इस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 2,20,466 रुपये थी, लेकिन 8.2 पर्सेंट प्राइस कट के बाद यह 18,057 रुपये सस्ती हो गई है। ऐसे में अब बुलेट 350 ब्लैक गोल्ड की एक्स शोरूम प्राइस 2,02,409 रुपये हो गई है।
रॉयल एनफील्ड की बुलेट मोटरसाइकल में 349 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 20.4 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस बाइक की माइलेज 37 किलोमीटर प्रति लीटर की है। 195 किलोग्राम वजनी इस बाइक के लुक और फीचर्स तो अच्छे है ही, साथ ही यह परफॉर्मेंस के मामले में भी धांसू है।













































