हिसार घग्गर ड्रेन फिर ओवरफ्लो होकर टूट गयी, देर रात को गांव गुडियाखेड़ा और बकरियांवाली के बीच टूट गयी, इस ड्रेन में करीब 50 फ़ीट बड़ी दरार आ गयी, इस ड्रेन के पानी ने करीब तीन सो एकड़ खड़ी फसल बर्बाद को अपनी चपेट में ले लिया, प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, आसपास के कई गांव के मनरेगा मजदूरों की मदद से इसको पाटने का काम किया जा रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह















































