ऐसे भरें कोर्ट मास्टर वैकेंसी का फॉर्म, देख लें कितनी मिलेगी सैलरी,SC Jobs 2025: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी

parmodkumar

0
74

Supreme Court Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया अवसर आ गया है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कोर्ट मास्टर की भर्ती निकाली है। भर्ती का विज्ञापन जारी हो चुका है। 30 अगस्त से सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट ने यह भर्ती कोर्ट मास्टर के 30 पदों को भरने के लिए शुरू की है। जिसमें 45 वर्ष तक के उम्मीदवार भी आवेदन करने के पूरी तरह से योग्य हैं।

कोर्ट मास्टर भर्ती 2025 की जरूरी डिटेल्स

भर्तीजानकारी
पद का नामकोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड)
न्यायालयसुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI)
ऑफिशियल वेबसाइटwww.sci.gov.in
वैकेंसी30 (अनारक्षित-16, SC-04, ST-02, OBC NCL-08)
आवेदन शुरू30 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 सितंबर 2025
योग्यताग्रेजुएट +शॉर्टहैंड
आयुसीमा30 वर्ष से 45 वर्ष तक (आरक्षित वर्गों को छूट)
भर्ती का नोटिफिकेशनSCI Court Master Recruitment 2025 Notification PDF

योग्यता क्या चाहिए?

सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट मास्टर भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से बैचलर डिग्री हो। साथ ही शॉर्टहैंड (इंग्लिश) की स्पीड 120 wpm करना आना चाहिए। कंप्यूटर ऑपरेशन की नॉलेज और टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट से आती हो। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 5 साल का अनुभव प्राइवेट सेक्रेटरी/सीनियर पी.ए/पी.ए/सीनियर स्टेनोग्राफर के पद पर सरकारी विभाग/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/वैधानिक निकायों से हो।

सैलरी और चयन प्रक्रिया?

शॉर्टहैंड कोर्ट मास्टर के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शॉर्टहैंड इंग्लिश टेस्ट, टाइपिंग स्पीड टेस्ट, इंटरव्यू आदि चरणों के जरिए किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों के पास लॉ की डिग्री (BGL/LLB) है, उन्हें 03 मार्क्स का वेटेज दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट में सरकारी पद पर नियु्क्ति मिलेगी। साथ में पे लेवल-11 के मुताबिक 67,700 रुपये बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य भत्ते भी वेतन में जुड़ेंगे, जिससे सैलरी और बढ़ जाएगी।

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पहले सुप्रीम कोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो Already Registered? To Login पर क्लिक करें।
  • अगर नहीं हैं, तो To Register के सामने Click Here लिंक पर जाएं।
  • पद का नाम, पोस्ट कोड, अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के जरिए ओटीपी जनरेट करें।
  • फिर वेबसाइट पर लॉगइन करें और फॉर्म खुलते ही मांगी गई सभी जानकारी भर दें।
  • सभी की स्पेलिंग ठीक-ठीक भरें। डॉक्यूमेंट्स फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म फाइनल सब्मिट कर दें।
  • आखिरी में प्रिंट आउट निकालना बिल्कुल ना भूलें।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी- 1500 रुपये
  • एससी/एसटी/ओबीसी/एक्स सर्विसमैन/दिव्यांगजन/भूतपूर्व सैनिकों के लिए – 750 रुपये

इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।