HTET- अब हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए तैयार होगा विस्तृत पाठ्यक्रम, यह है पूरा प्लान

parmod kumar

0
157

एचटेट में पास प्रतिशतता बढ़ाने और विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी देने के लिए बोर्ड प्रशासन ने एचटेट परीक्षा की विषय वस्तु को विस्तृत रूप देने का निर्णय लिया है।

Now detailed syllabus will be ready for Haryana Teacher Eligibility Test
अब हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम तैयार होगा। इसके लिए शुक्रवार को बोर्ड मुख्यालय पर एचटेट के विषय विशेषज्ञों की बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें एचटेट के विस्तृत पाठ्यक्रम को तैयार किए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रदेशभर से कॉलेजों और विद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक, प्रवक्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने की। बैठक में बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार मौजूद रहे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तीन लेवल में एचटेट की परीक्षा का आयोजन अक्तूबर के अंतिम और नवंबर के प्रथम सप्ताह में कराएगा। पिछले साल तीनों लेवल में दो लाख 61 हजार 389 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। अब तक बोर्ड एचटेट में विषय, टॉपिक से संबंधित 150 अंकों के प्रश्न ही विद्यार्थियों से पूछता था। इसमें पूछे गए सवालों पर भी काफी आपत्तियां दर्ज कराई जाती थी, जबकि केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के मुकाबले एचटेट की पास प्रतिशतता भी पांच से छह फीसदी ही दर्ज की जाती थी।
सीटेट में 20 से 25 फीसदी पास प्रतिशतता दर्ज की जाती थी। एचटेट में पास प्रतिशतता बढ़ाने और विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी देने के लिए बोर्ड प्रशासन ने एचटेट परीक्षा की विषय वस्तु को विस्तृत रूप देने का निर्णय लिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन एनसीटीई एवं शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा जारी जनसूचना पत्रक के अनुरूप करवाया जाता रहा है।
उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम प्रारूप को अमलीजामा पहनाने का तेजी से काम किया जा रहा है। प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि तैयार किए गए विस्तृत विषय-वस्तु का शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अनुमोदन उपरांत बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।