हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया है। एचटेट परीक्षा में 14 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल रहे हैं। एचटेट परीक्षा में तीन लाख 31 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एचटेट परीक्षा में करीब 47 हजार परीक्षार्थी पास हुए हैं। लेवल- प्रथम का परीक्षा परिणाम 16.2, लेवल- द्वितीय का परीक्षा परिणाम 16.4 व लेवल- तृतीय का परीक्षा परिणाम 9.6 प्रतिशत रहा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 3.31 लाख परीक्षार्थियों ने 30 व 31 जुलाई को एचटेट परीक्षा दी थी।
शिक्षा बोर्ड ने एक महीने में परिणाम जारी करने की बात कही थी, लेकिन तीन महीने से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं हुआ था। अब परीक्षा के 101 दिन बाद परिणाम घोषित किया है।
पीजीटी लेवल-3 के लिए एक लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा कुल एक लाख 559 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं, टीजीटी लेवल-2 के लिए 2 लाख एक हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और परीक्षा एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी थी। पीआरटी लेवल-1 के लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।














































