पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सिट्रस बेल्ट में इस बार किन्नू के उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, पिछली बार जहां प्रति एकड़ के हिसाब से 200 क्विंटल तक उत्पादन हुआ था, इस बार 50 क्विंटल तक सिमट गया, हलांकि रेट किसानों को इस बार अच्छा मिला, किसानों का किन्नू 25 रूपये से लेकर 30 रूपये तक मिले, देखिये किन्नू क्लस्टर का हाल, दूसरे प्रदेशों के व्यापारी क्यों नहीं लौटे वापिस, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
https://www.youtube.com/watch?v=kMlfLBUhiXk&t=12s&ab_channel=TheSadaknama