सिरसा के सक्सेस इमिग्रेशन सेंटर के बाहर आज दोपहर को जोरदार हंगामा हुआ, दरअसल, यहां हंगामा कर रहे युवकों ने आरोप लगाया कि संचालक ने सिरसा के कई युवकों से लाखों रूपये लेकर उनको वर्क वीजा के नाम अपर ट्यूरिस्ट वीजा दे दिया, अब वो युवक अरोमेनिया में फंसे हुए हैं, जोरदार हंगामा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक को पुलिस गाडी में बैठाकर बस स्टैंड चौकी में ले गयी, यहां संचालक ने पुलिस को लिखित में दिया है कि वो भेजे गए युवक को सकुशल वापिस ले आएगा, उसने तीन दिन का समय मांगा है, वही, संचालक मनोज फुटेला ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है, कहा है कि उसने सिर्फ ट्यूरिस्ट वीजा दिया है, उसके लिए सिर्फ 2 हजार रूपये लिए हैं, लाखों रूपये लेने की बार झूठी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट संपत जाखड़