बिहार का रहने वाला एक 22 वर्षीय युवक प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर गुरुवार सुबह हरियाणा के रोहतक में जींद बाईपास के नजदीक 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर दी। कहा, कोई सुसाइड करने जा रहा है, जल्द आ जाओ। पुलिस ने डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसे किसी तरह नीचे उतारकर पीजीआई में दाखिल करवाया। पूछताछ में बोला, महिला मित्र ने दूसरी जगह शादी कर ली। इस बात को लेकर खटपट हो गई, दुखी होकर टावर पर चढ़ा था। पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 से कंट्रोल रूम में कॉल आई। एक युवक का फोन आया हुआ, जिसने बताया कि कोई मोबाइल टावर पर चढ़ रहा है, आत्महत्या भी कर सकता है। पुलिस ने बताए गए मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद मिला, लेकिन कॉल करते समय लोकेशन जींद बाईपास के नजदीक दिखाई दी। सिटी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। राजपूत धर्मशाला के नजदीक टावर पर एक युवक चढ़ा दिखाई दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवाज दी, लेकिन युवक ने कोई जवाब नहीं दिया। बल्कि फोन फ्लाइट मोड पर कर टावर के ऊपर एंगल के साथ सिर लगाकर अचेत होने का नाटक किया। इससे पुलिस कर्मियों के भी हाथ-पैर फूल गए कि कहीं युवक ने जान तो नहीं दे दी। मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम बुलाने का निर्णय लिया गया। उससे पहले ही दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोग धीरे-धीरे टावर के ऊपर चढ़ने लगे। जब युवक के नजदीक पहुंचे तो उसने हरकत की। साथ ही अपने परने को गले में डाल लिया, लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। धीरे-धीरे नीचे उतारकर लाया गया। नीचे आने पर युवक कुछ भी नहीं बता रहा था। उसे पीजीआई ले जाया गया, जहां आधे घंटे के बाद ही युवक की चेतना लौट आई। पुलिस ने युवक के चेतना में आने के बाद बयान दर्ज किए। बिहार निवासी अरुण ने बताया कि उसकी एक लड़की से दोस्ती थी, उसे लड़की के दूसरी जगह शादी करने का पता लगा। उसने बात की तो खटपट हो गई। इससे दुखी होकर ही टावर पर चढ़ा था। पुलिस ने बयान दर्ज कर छोड़ दिया।
प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक 70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, पुलिस को कॉल कर बुलाया
Parmod Kumar