हुंडई की सभी कारों में अब 6 एयरबैग होंगे। इस एलान ने दूसरी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है।
HIGHLIGHTS
- हुंडई मोटर ने कार सेफ्टी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
- कंपनी ने अपनी सभी कारों में 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड कर दिया है।
ऑटोमोबाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Cars 6 Airbags: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की सभी कारों में अब 6 एयरबैग होंगे। साथ ही कंपनी ने गाड़ियों की सुरक्षा के लिए एनसीएपी के तहत रेटिंग कराने की घोषणा की। हुंडई के इस एलान ने दूसरी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है।
सुरक्षा मानकों पर काम ध्यान देती हैं कंपनियां
भारत में कार बनाने वाली कंपनियों पर आरोप लगता कि वह दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कार सेफ्टी मानकों पर ध्यान कम देती है। बीते दिनों सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था, ‘कार में 6 एयरबैग लगाने को लेकर नियम नहीं बनाया जाएगा। यह काम कंपनियों को खुद करना होगा।’
हुंडई के सीईओ ने कहा
हुंडई कंपनी के एमडी और सीईओ अनसू किम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कंपनी ने भारत में सेफ्टी को सबसे प्रमुख मंत्र बना लिया है। सुरक्षा मानकों को लेकर हुंडई अग्रणी वाहन कंपनी बनेगी। हमें उम्मीद है कि दूसरी ऑटो कंपनियां भी इसका पालन करेंगी। उन्होंने कहा, ‘कारों के सभी मॉडलो और वैरिएंट में छह एयरबैग मिलेगा।’
कार कंपनियों को रेटिंग कराने की सुविधा
बता दें भारत एनएसीपी हाल ही में लॉन्च की गई हैं। जिसके कार कार कंपनियों को अपने गाड़ियों को रेटिंग कराने की सुविधा दी गई है। इसमें सफर के दौरान सुरक्षा को लेकर शून्य से पांच रेटिंग की व्यवस्था है। हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि देश में तेजी से हो रहे सड़क निर्माण और स्पीड लिमिट को बढ़ने के साथ सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण हो गई है।