भारतीय बाजार मे बीते अगस्त महीने में हुंडई वरना (Hyundai Verna), होंडा सिटी (Honda City) और मारुति सुजुकी सिआज (Maruti Ciaz) जैसी मिडसाइज सेडान कारों की बिक्री में बड़ी गिरावट देखी गई। सेल्स में गिरावट तो फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) और स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) जैसी गाड़ियों में भी दिखी, लेकिन इन दोनों की बिक्री ज्यादा हुई।
Midsize SUV Sale In India: भारत में सेडान कारों की अच्छी बिक्री होती है, लेकिन इसमें बात यह आती है कि कॉम्पैक्ट सेडान या मिडसाइज सेडान। जी हां, कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा के साथ ही होंडा अमेज जैसी गाड़ियां टॉप सेलिंग हैं, वहीं मिडसाइज सेडान सेगमेंट में हालिया महीनों में फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया ने हुंडई क्रेटा, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सिआज जैसी गाड़ियों की हालत खराब कर दी है। बीते अगस्त में हुंडई, होंडा और मारुति सुजुकी की इन मिडसाइज सेडान की बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आइए, आपको बताते हैं कि वरना, सिटी और सिआज की बिक्री कितनी घटी और इन्हें वर्टस और स्लाविया ने कैसे पछाड़ा।
Hyundai Verna की बिक्री 35 फीसदी घट गई
बीते अगस्त महीने में हुंडई वरना की बिक्री में 35.43 फीसदी की गिरावट सालाना तौर पर देखने को मिली। जी हां, हुंडई की मिडसाइज सेडान वरना की पिछले महीने 771 यूनिट बिकी। पिछले साल अगस्त में इसकी 1194 यूनिट बिकी थी। सेडान सेगमेंट में हुंडई वरना का मार्केट शेयर 2.71 फीसदी है। वरना की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 10.69 लाख रुपये से लेकर 16.98 लाख रुपये तक है।
Honda City की सेल 57 फीसदी घटी
होंडा सिटी एक समय में टॉप सेलिंग सेडान थी और काफी वर्षों तक यह लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली गाड़ी रही। हालांकि, समय के साथ यह मिडसाइज सेडान अपना चार्म खोती गई और बीते अगस्त में इसकी बिक्री सालाना तौर पर 57 फीसदी घट गई। होंडा सिटी की पिछले महीने 437 यूनिट बिकी, जबकि पिछले साल अगस्त में इसकी 1018 यूनिट बिकी थी। होंडा सिटी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 11.95 लाख रुपये से लेकर 16.07 लाख रुपये तक है।
मारुति सुजुकी सिआज की एक भी यूनिट नहीं बिकी
फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया का क्रेज
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया जैसी मिडसाइज सेडान का जबरदस्त क्रेज है। बीते अगस्त में वर्टस टॉप सेलिंग मिडसाइज सेडान रही और इसकी 1674 यूनिट बिकी। वहीं, स्लाविया की 1008 यूनिट बिकी थी।














































