किसी के कमरे में हुक्का नहीं लगाता, इसलिए तो… जब टीम सिलेक्शन को लेकर एमएस धोनी पर बोले थे इरफान पठान!

parmodkumar

0
113

इरफान पठान भारत के महान ऑलराउंडर थे। उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया गया। 2012 में उन्होंने आखिरी वनडे खेला था। इरफान के ड्रॉप होने का कारण किसी को नहीं पता। एमएस धोनी पर भी इरफान की परिस्थिति को सही से न संभालने का आरोप है।

इरफान पठान का नाम भारत के महान ऑलराउंडर्स में लिया जाता है। इरफान ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग योगदान दिया है। लेकिन, इरफान को अचानक टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। 2012 में इरफान ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था, जिसमें उन्होंने पंजा खोला था। किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि अचानक पठान को क्यों टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया था।

यह सिर्फ उस वक्त सिलेक्टर्स ही जानते हैं कि क्यों पठान को ड्रॉप किया गया था। वहीं भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी इरफान पठान की परिस्थिति को सही से हैंडल न करने के लिए ब्लेम किया जाता है। अब इरफान का 5 साल पुराना एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने धोनी को लेकर बयान दिया।

इरफान पठान ने अपने बयान में क्या कहा?

एक इंटरव्यू में इरफान पठान ने एमएस धोनी और अपने 2008 में प्रदर्शन को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि 2008 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर मीडिया में एमएस धोनी का एक बयान सामने आया था, जिसमें माही ने कहा था कि इरफान अच्छी बॉलिंग नहीं कर रहा। इस बयान के बाद खुद इरफान पठान एमएस धोनी के पास इस बारे में बात करने गए थे। इरफान ने बताया कि धोनी ने उनसे कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है सब प्लान के मुताबिक जा रहा है।

इसके आगे इरफान पठान ने अपने बयान में कहा, ‘मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने या इसके बारे में बात करने की आदत नहीं है। यह बात सब जानते हैं। कभी-कभी अगर आप इस बारे में न बोलें, तो यह बेहतर होता है। एक क्रिकेटर का काम मैदान पर प्रदर्शन करना होता है और मेरा ध्यान इसी पर था।

इरफान पठान का करियर

40 साल के इरफान पठान ने अपने करियर में कुल 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 100 वनडे में 173 तो टी20 में 28 विकेट हैं। पठान ने टेस्ट में 1105, वनडे में 1544 तो टी20 में 172 रन बनाए थे। पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी भी ठोकी हैं।